Today Express News | Ajay Verma |फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने आज भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष की स्वीकृति के बाद जिला युवा भाजपा की कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। आज अपने कार्यालय में कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए उन्होने बताया कि गोल्डी अरोड़ा, सचिन ठाकुर को जिले का महामंत्री व योगेश तेवतिया, मोहित नागर, सुरेंद्र भटनागर, ज्ञानेंद्र, मनीष कुमार को जिला उपाध्यक्ष तथा कृष्ण आर्य, मनीष यादव, नरेंद्र चंदीला, कार्तिक वशिष्ठ, सौरभ गौड़ को जिला सचिव तथा कुलदीप गुप्ता को जिला कोषाध्यक्ष, मुकुल चोपड़ा को मीडिया प्रभारी, अनिकेत पाण्डेय को सोशल मीडिया प्रभारी, आशीष चित्तकारा को सह सोशल मीडिया प्रभारी, विवेक चंदीला को जिला संयोजक कालेजस आटररीच कमेटी तथा पूरब भडाना को जिला सह संयोजक कालेजस आटररीच कमेटी बनाया गया है। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, आरएन सिंह, युवा भाजपा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला भी उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि आज महिला मोर्चा व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को पार्टी की रीति नीति से अवगत करवाने के साथ-साथ उन्हें संगठन को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जिला पदाधिकारियों के साथ अब सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी किसानों के हित सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि विधेयकों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत करवाएंगे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2025 ThemeSphere. Designed by CSG.
