टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। रिपोर्ट अजय वर्मा। हरियाणा विमेंस नेचर क्लब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रमिक समुदाय के परिश्रम और समर्पण को सम्मानित करने हेतु एक भावनात्मक और सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर यथार्थ हॉस्पिटल ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। उन्होंने कैप्स, बिस्किट्स, फ्रूटी और अस्पताल के डिस्काउंट कूपन वितरित किए और साथ ही श्रमिकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए।
हरियाणा विमेंस नेचर क्लब की अध्यक्ष निशि गर्ग समेत श्रीमती पूनम, गीता त्यागी, नूतन झा, जसबीर कौर, मंजू कोचर और गुरु पाल सिंह—ने पूरे जोश और स्नेह के साथ यह सामग्री वितरित की और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निशि गर्ग ने श्री राजीव शर्मा (चीफ मार्केटिंग हेड) और श्री दीपक खत्री का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके सहयोग के बिना इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम विशेष रूप से श्री सिद्धार्थ शर्मा, उपाध्यक्ष (Vice President), यथार्थ हॉस्पिटल और उनकी समर्पित टीम का धन्यवाद करते हैं, जिनके प्रयासों ने इस आयोजन को सार्थक और प्रभावशाली बनाया। उनकी भागीदारी ने कई मेहनतकश लोगों के चेहरों पर मुस्कान और राहत पहुँचाई।