ऋषिकेश | भारत की प्राचीन एवं समृद्ध विद्या—ज्योतिष एवं वास्तु—के वैज्ञानिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक पक्ष को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से भारत उत्थान फाउंडेशन द्वारा एक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम “राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु समन्वय 2026” का आयोजन किया जा रहा है।संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिभा तिवारी ने बताया कि यह गरिमामयी आयोजन 31 जनवरी एवं 1 फरवरी 2026 को
परमार्थ निकेतन आश्रम, ऋषिकेश (उत्तराखंड) में पवित्र माँ गंगा के तट पर संपन्न होगा। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से ज्योतिष, वास्तु, अध्यात्म, शोध एवं साधना क्षेत्र से जुड़े विद्वान, आचार्य एवं साधक सहभागिता करेंगे। दो दिवसीय यह आवासीय समन्वय कार्यक्रम भारतीय शास्त्रीय परंपराओं, ऋषि-परंपरा से प्राप्त ज्ञान तथा आधुनिक जीवन की समस्याओं के समाधान पर सार्थक संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। भारत उत्थान फाउंडेशन के अनुसार यह आयोजन व्यावसायिक न होकर शोध, समन्वय एवं जन-जागरूकता पर आधारित है। सीमित संख्या में प्रतिभागियों को आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में जीवन, स्वास्थ्य, परिवार, वास्तु संतुलन एवं आध्यात्मिक उन्नति से संबंधित विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। फाउंडेशन ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागियों के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य रखा गया है, क्योंकि आयोजन स्थल पर आवासीय व्यवस्था सीमित है। कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं पंजीकरण हेतु भारत उत्थान फाउंडेशन से संपर्क किया जा सकता है। इस राष्ट्रीय आयोजन में परमार्थ निकेतन आश्रम, ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य के साथ पं. आचार्य अशोक द्विवेदी (विश्वनाथ) — अध्यक्ष, मंत्र ज्योतिष पीठ काशी, पूर्व अध्यक्ष, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वेद पंडित — विशेष रूप से सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम में अन्य प्रमुख वक्ताओं एवं मार्गदर्शकों में डॉ. पवन सिन्हा, श्री यंत्र एवं श्री विद्या परंपरा की साधिका मैगस मैत्रेयी जोशी,संस्कृत एवं शास्त्र के विद्वान पंडित डॉ. राज कुमार द्विवेदी (ज्योतिर्विद, वास्तुविशारद, साहित्याचार्य), डॉ. शिव प्रसाद वर्मा (B.E. Mech, आचार्य – ज्योतिष, PhD – वास्तु, महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय, जबलपुर), विजय कुमार गुप्ता (दिव्य ज्योतिर्विद), डी. कल्याणी (ज्योतिष रत्न पुरस्कार से सम्मानित, रत्न विशारद एवं Powerstone Therapist), ज्योतिष विज्ञान पर विचार प्रस्तुत करेंगी स्नेहा, तथा वास्तु मित्र अभिषेक, जो वास्तु एवं ज्योतिष को आधुनिक विज्ञान से प्रमाणित करने के लिए जाने जाते हैं अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने हेतु भारत उत्थान फाउंडेशन की कार्यकारिणी सदस्य अमिता चतुर्वेदी, कीर्ति वर्मा, चांदनी माथुर, चित्रा शर्मा, अरविंद भाटिया, अनिल कुमार मिंज, अमित शर्मा, सौरभ गर्ग, विवेक सिंगला एवं मनीषा सिंगला सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by CSG.
