राम मंदिर भूमि पूजन के शुभ अवसर पर विजय वर्मा के सोहना रोड़ स्थित कार्यालय पर हवन का आयोजन किया गया

0
1263
On the auspicious occasion of Ram Mandir Bhumi Pujan, a havan was organized at Vijay Verma's office at Sohna Road.

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद, अगस्त (हप्र)। राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए भूमि पूजन के शुभ अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा हरियाणा द्वारा प्रदेश संयोजक विजय वर्मा के सोहना रोड़ स्थित कार्यालय पर हवन का आयोजन किया गया। निर्विघ्नं भव्य राम मंदिर बने इसके लिए समस्त हिंदू महासभा की टीम ने गायत्री मंत्र का विधिवत जाप किया। तत्पश्चात प्रभु श्री राम के चरणों में फल फूल एवं मिष्ठान चढ़ाकर प्रसाद वितरण किया गया।

प्राइम डे 2020 और इंडिपेंडेंस डे सेल पर टीसीएल लाया है स्मार्ट 4K टीवी पर आकर्षक ऑफर

वर्मा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए स्वामी चक्रपाणी जी महाराज व अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रत्येक सदस्य ने जी-जान से मेहनत की है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण शुरू होते ही हिन्दू महासभा अयोध्या में एक धर्मशाला का निर्माण करेगी। साथ ही देश भर में राम भक्त पूरे वर्ष इस भूमि पूजन को हर्षोउल्लास के साथ मनाते रहेगें।

इस मौके पर प्रदेश संयोजक जग विजय वर्मा, नंदकिशोर नागर, शिवकुमार फौजी, अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश कुंडू, सुमित रावत, संजीव कुशवाहा, सचिन तंवर, राजेंद्र सिंह पाल, बालकिशन, जिला अध्यक्ष दिनकर नागर, नरेंद्र कंडेरे, कौशल नागर, लेखराज, मनोज शर्मा, मनीष शर्मा, गुड्डू, मोहित वर्मा, इस ऐतिहासिक पल पर मौजूद रहे।

राम मंदिर भूमि पूजन कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 133 करोड़ राम भक्तों का सिर गौरव से ऊंचा किया : भुवेनश्वर हिन्दुस्तानी

LEAVE A REPLY