Browsing: संसद खेल महोत्सव

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा ।फरीदाबाद, मई, 2022, शुक्रवार: मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल – सेक्टर 14, फरीदाबाद ने 20 मई, 2022 को मुख्य अतिथि श्री विकास कुमार अरोड़ा – पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद तथा श्री अमित गुलिया – एचसीएस; डॉ अमित भल्ला – उपाध्यक्ष, MREI; श्री सरकार तलवार – खेल निदेशक, MREI और श्री संजय सपरा, महासचिव – एफडीबीए की उपस्थिति में संसद खेल महोत्सव के लिए बैडमिंटन खेलों के उद्घाटन की मेजबानी की।