Tag: ह्यूमन लिगल एवं कमला देवी चैरिटेबल फाउडेशन संस्था
ह्यूमन लिगल एवं कमला देवी चैरिटेबल फाउडेशन संस्था ने दिव्यांगों के...
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फ़रीदाबाद:ह्यूमन लिगल एवं कमला देवी चैरिटेबल फाउडेशन ट्रस्ट ने ओल्ड फरीदाबाद जगबीर सिंह मार्किट बसेलवा कॉलोनी में दिव्यांगों के लिए लगाया गया कैंप ह्यूमन लिगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन संस्था और भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ग्रेटर फरीदाबाद सेवा के लगातार कार्य कर रही है जिसमे दिव्यांगों और सीनियर सिटीज़न के लिए सहायक उपकरण वितरण एक मुख्य है । 2000 से अधिक दिव्यांग- बच्चे, महिलाएँ , वृद्ध और वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हो चुके है और 5000/ से अधिक सहायक उपकरण वितरित किए जा चुके है ।