Today Express News / Report Ajay verma / फरीदाबाद : क्राईम ब्रांच एनआईटी ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी रवि उर्फ रंगा को काबू किया है
Browsing: Arrested one accused
पुलिस कमिश्नर ओपी सिहं द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए निर्देश पर क्राइम ब्रांच फरीदाबाद लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी सौरभ पुत्र रिशाल निवासी सूर्य विहार फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।