Browsing: brother complained to the police

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / बीके सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में इलाज के लिए आया यह मुजेसर क्षेत्र का रहने वाला वही बीस वर्षीय युवक मोनू है जिसे आज सुबह करीब नौ बजे उसी के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने घर में घुसकर गोली मार दी।  घायल मोनू और उसके परिजनों ने बताया की उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक शरारती व दबंग किस्म का है।