युवती की फेसबुक पर नकली आईडी बनाकर कर रहा था बदनाम , भाई ने पुलिस में की शिकायत तो मार दी गोली

0
679
The girl was maligning the girl by making a fake ID on Facebook, the brother complained to the police and shot him
फोटो - घायल मोनू जिसकी बहन की नकली फेसबुक प्रोफ़ाइल बनाई गयी थी।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / बीके सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में इलाज के लिए आया यह मुजेसर क्षेत्र का रहने वाला वही बीस वर्षीय युवक मोनू है जिसे आज सुबह करीब नौ बजे उसी के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने घर में घुसकर गोली मार दी।  घायल मोनू और उसके परिजनों ने बताया की उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक शरारती व दबंग किस्म का है।  दरअसल करीब एक साल पहले की बात है जब वह युवक अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ उसके घर के सामने खड़ा रहता था और आते जाते बहन बेटियों को फब्तियां कसता था और गुंडागर्दी दीखता था।  उस वक्त उसने उसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत भी दी जिसके बाद वह शांत हो गया।  लेकिन मन में रंजिश रखे हुए युवक ने कुछ समय बाद उसकी बहन के नाम से फेसबुक पर नकली आईडी प्रोफ़ाइल बनाई और उसकी बहन की फोटो अपलोड करके दूसरे लोगो के साथ गन्दी बातें करता था जिससे उसकी बहन बदनाम हो जाए।  इस बारे में उसे तब पता नहीं था की इस तरह की प्रोफ़ाइल उसका पडोसी ही चला रहा है। इस बात से अंजान उसने अपनी बहन की समाज में बुराई न हो इसके लिए साइबर पुलिस में सूचना दे दी और लिखित शिकायत दे दी।  जिसके बाद हाल ही में पुलिस ने उक्त फेक फेसबुक प्रोफ़ाइल को जांचा तो पता लग गया की पड़ोस में रहने वाला युवक ही नकली प्रोफ़ाइल से पीड़ित मोनू की बहन को बदनाम करने का काम कर रहा है।  जिसकी सूचना पुलिस ने उन्हें दी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।  वहीँ आज सुबह जब पडोसी युवक के पिता मोनू को कंप्लेंट वापिस लेने के लिए समझाने पहुचें तो मोनू अपनी शिकायत वापिस लेने के लिए नहीं माना।  इस पर पडोसी युवक उसके घर गुस्से में आया और मोनू के पैर में गोली मार दी।  जिसके बाद मोनू को बीके अस्पताल लाया गया।  वहीँ अब पीड़ित पक्ष चाहता है की ुस्क्त युवक को जल्दी पकड़ा जाए और सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।  वहीँ अब देखना होगा की पुलिस कब तक आरोपी युवक को काबू करती है।

LEAVE A REPLY