Browsing: counterfeit

Today Express News | Ajay verma |नई दिल्ली, : कोलकाता पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच (प्रवर्तन शाखा) ने बुधवार को नई दिल्ली में हिंदुस्तान इंजीनियर्स के सह-मालिक विनय श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। इस यूनिट का स्वामित्व तीन भाइयों विजय श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव और विनय श्रीवास्तव के पास है। इस यूनिट और उसके मालिक नई दिल्ली में वाटर प्यूरीफिकेशन इंडस्ट्री की प्रतिष्ठित मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन वापटेमा (वाटर प्यूरीफिकेशन एंड ट्रीटमेंट इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन) के संस्थापक सदस्य हैं। श्री विजय श्रीवास्तव वापटेमा के अध्यक्ष भी हैं।