Tag: Event news
फन राइड ऐंड डैश ईवी की लॉन्चिंग व डीलर्स मीट का...
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / मेक इन इंडिया को सार्थक करने और अपने बेहतरीन टॉयज प्रोडक्ट्स से बच्चो के चेहरों पर खुशी लाने वाली जानी मानी फन राइड एण्ड़ डेश कंपनी द्वारा फ़रीदाबाद के होटल डिलाइट ग्रैंड में खिलौनों की श्रृंखला में EV यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट प्रोडक्ट्स की ग्रेंड लॉन्चिंग व डीलर्स मीट का आयोजन किया गया। जिसके बाद अब नन्हें बच्चे भी थार गाड़ी ओर स्पोर्ट्स बाइक चलाने का अनुभव अपने बचपन में हैं लें सकेंगे । इस मौके पर फन राइड्स एंड डैश के मैनेजिंग पार्टनर रविन्द काचरू ओर डेजिगनेटेड पार्टनर सौरभ काचरू मुख्य रूप से पहुचें जिनका स्वागत फन राइड ऐंड डैश के फ़रीदाबाद के डिस्टरीबीयूटर बाला जी प्रोडक्ट कंपनी के ऑनर नरेन्द्र गर्ग द्वारा किया गया ।