Browsing: The audience was surprised by Ankita Lokhande in the role of Yamunabai in ‘Swatantrya Veer Savarkar’!

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। रिपोर्ट मोक्ष वर्मा। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सातवें आसमान पर हैं क्योंकि ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में उनके यमुनाबाई के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। दर्शक किरदार के ऑथेंटिक पोर्टरेयल के लिए एक्ट्रेस की सराहना कर रहे हैं। फैंस इस बात की प्रशंसा कर रहे हैं कि कैसे एक्ट्रेस ने उस भूमिका को सहजता से निभाया, जो छोटा था लेकिन सशक्त और प्रभावशाली था। फिल्म में एक्ट्रेस को नो मेकअप लुक में देखा गया, जिसने किरदार में और अधिक प्रामाणिकता जोड़ दी।