Browsing: Touchscreen Friendly Riding Gloves

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा । नई दिल्ली: स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया (एसबीएचटी), एशिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता ने अपने नए इंटरनेशनल क्वालिटी वाले अल्ट्रा-स्टाइलिश राइडिंग ग्लव्स को पेश किया हैँ। स्टीलबर्ड इंटरनेशनल क्वालिटी के राइडिंग गियर्स की निर्माता और सप्लायर है, ने सर्दियों में विंटर राइड के दौरान नया स्टाइल और अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए ये नए ग्लव्स पेश किए हैं। नए ग्लव्स के साथ राइडर अपने हाथों को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं और किसी भी तरह के मौसम में आसानी से राइड कर सकते हैं।