Browsing: Trail announces #TrellxLakmeFashionWeek Challenge for fashion lovers to be a part of Lakme Fashion Week

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / नई दिल्ली, 30 सितंबर, 2021: भारत के सबसे बड़े सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म ट्रेल अक्टूबर में एफडीसीआई एक्स लैक्मे फैशन वीक के आगामी सीजन के लिए ऑफिशियल लाइफस्टाइल पार्टनर के रूप में से जुड़ा है। क्रिएटर्स को बढ़ावा देने के अपने प्रयास के तहत ट्रेल ने स्पेशल- #TrellxLakmeFashionWeek चैलेंज लॉन्च किया है। ट्रेल भारतभर से 30 फैशन उत्साही लोगों का चयन करेगा जो मुंबई में आगामी लैक्मे फैशन वीक में फ्रंट-रो सीटें जीत सकते हैं। आज यानी 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली प्रतियोगिता 3 अक्टूबर 2021 तक चलेगी।