फरीदाबाद के बीके सिविल अस्पताल में एक गर्भवती महिला से डिलीवरी करवाने के लिए 12 हजार रुपये मांगने वाली एक महिला दलाल को सिविल अस्पताल के स्टाफ द्वारा पकड़ा गया। दरअसल बीती देर रात को झाड़सेतली गाँव से एक गर्भवती महिला को एक महिला डिलेवरी करवाने के लिए बीके सिविल अस्पताल लेकर आई थी जिस पर मौजूद स्टाफ को महिला पर शक हुआ और महिला को बातों में फंसाकर रखा और पुलिस को सूचना दे दी।
जिसके बाद पुलिस ने जब गर्भवती महिला व उसके साथ आये परिजनों से बात की तो पता चला कि वह जिस महिला के साथ आये हैं उस महिला ने उन्हें बीके सिविल अस्पताल को प्राइवेट अस्पताल बताकर लायी थी और उससे डिलीवरी के लिए 12 हजार रुपये की मांग की थी । जिसके लिए उन्होंने उसे 4 हजार रुपये पहले दे दिए थे ओर बाकी के 8 हजार रुपये देने थे लेकिन उससे पहले ही स्टाफ ने महिला को संदिग्ध पाया और पुलिस को बुला लिया।
वहीं महिला ने कहा कि उसने पहली बार यह काम किया है इससे पहले कभी किसी के साथ ऐसा नही किया।
वहीं पीसीआर 112 से आई पुलिस का कहना है कि प्रथम पूछताछ में पता चला है कि उक्त महिला ने गर्भवती महिला के परिवार से कहा था कि प्राइवेट अस्पताल में डिलेवरी के 35 हजार रुपये लगते हैं लेकिन वह उनका काम 12 हजार में करवा देगी। जबकि उक्त महिला डिलेवरी के लिए महिला को सिविल अस्पताल में लायी थी जहां गर्भवती महिला की डिलीवरी फ्री में होती है स्टाफ को शक हुआ तो उन्हें फोन पर शिकायत दी जिस पर वह मौके पर पहुचे हैं ओर कार्यवाही जारी है।
अजय वर्मा की रिपोर्ट
Video –