कल शाम से हो रही बरसात के चलते जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

0
864

TODAY EXPRESS NEWS : कल शाम से लगातार हो रही बारिश के चलते लोगो की परेशानियां बढ़ गयी है । मौसम में गिरावट के अलावा सड़क पर वाटर लॉगिंग होनी शुरू हो गयी है । तेज बारिश होने में चलते लोग घरों में ही हुए कैद दिखाई दिए। दफ्तरों ओर कामकाज पर जाने वाले लोग अपने काम पर नही पहुच सके । बारिश के असर से जानवर भी नही बचे। बारिश से बचने के लिए गली का एक  कुत्ता ऑटो के अंदर बैठकर खुद को बारिश के प्रकोप से बचाता हुआ दिखाई दिया। लगातार बारिश होने से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त हो गया है वहीँ 11 बजे के बाद बरसात हलकी हो गयी है और बूंदाबांदी जारी है वहीँ सूर्य देवता के दर्शन आज लोगो को नहीं हुए।  लोगो ने बताया की पिछले चार – पांच दिनों से हलकी गर्मी का एहसास होने लगा था लेकिन कल शाम से हो रही बारिश के चलते ठण्ड ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है और ठण्ड बढ़ गयी है।  उन्होंने बताया की लगातार बारिश होने से उन्हें काम पर जाने से दिक्क्तें हो रही है और लोग अपने घरो में बैठने को मजबूर है और बारिश और ठण्ड के कारण परेशानी बढ़ी है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY