लाइफ स्किल डेवेलपमेंट शिविर में अंग्रेजी कम्युनिकेशन का प्रशिक्षण दिया गया।

0
1887

TODAY EXPRESS NEWS : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में पाँच दिवसीय लाइफ स्किल डेवलपमेंट शिविर के दूसरे दिन जिस में कुल 100 छात्राएं मिडल सीनियर सेकेंडरी वर्ग की भागीदारिता कर रही हैं आज स्वास्थय, अनीमिया भगाओ, स्वच्छ्ता, आर्टस एंड क्राफ्ट्स, हिंदी और अंग्रेजी कम्युनिकेशन्स और हॉर्टिकल्चर के बारे कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर के संयोजक विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बच्चों को शिविर में आज दूसरे दिन करवाई जाने वाली गतिविधियों का ब्यौरा दिया। उन्होनें बताया कि आज अंग्रेजी के सेवानिवृत्त लेक्चरर श्री सुदेश्वर सिंह राणा, सेवानिवृत कला अध्यापक ब्रह्मदेव, ए एन एम माया, सरिता, मीनाक्षी,ईश कुमार, पूनम, हरजीत आहूजा, रूप किशोर, सरोज आदि ने भी शिविर संचालन में योगदान दिया। रविन्दर कुमार मनचन्दा व प्राचार्या नीलम कौशिक और ए एन एम माया ने मौसमी फल, सब्जियां, बथुआ, चना, गुड, गाजर, मूली, शलगम आदि का अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील की, क्योकि ऐसा करके ही अनीमिया से बचाव हो पायेगा नही तो रक्त अल्पता से पीड़ित होना पड सकता है।  अंग्रेजी के सेवानिवृत्त लेक्चरर सुदेश्वर सिंह राणा ने बच्चों को उचित प्रोननसिएशन और स्पेलिंग के नियमों के नियमों  के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शुद्ध उच्चारण के लिए एक अच्छा शब्दकोश सब बच्चों के पास होना चाहिए क्योंकि एक अच्छी डिक्शनरी में फोनेटिक्स सिंबल के साथ साथ उच्चारण, वर्ब, अडजेक्टिव, अर्थ आदि के बारे में पता लग जाता है जिस से उस वर्ड को याद रखने में बहुत सुविधा होती है। रविन्दर कुमार मनचन्दा ने श्री सुदेश्वर सिंह राणा का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को कहा कि वे अंग्रेजी भाषा मे निपुणता और दक्षता के लिए अंग्रेजी की पुस्तकों, उपन्यासों को खूब पढ़े और अपने अध्यापको, मित्रों, अभिभावकों सहित सभी से अंग्रेजी में वार्तालाप करें इससे उनकी वर्तनी में सुधार के साथ साथ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। ब्रह्मदेव यादव ने बच्चों को आर्ट्स और क्राफ्ट्स के बारे में उपयोगी ट्रिक्स बताए और उन्हें मॉडल्स कैसे  बनाएं के बारे में बताया। प्राचार्या नीलम कौशिक और रेनु शर्मा ने आये हुए सभी रिसोर्स पर्सन्स का बच्चों को इतनी बढ़िया और नवीनतम जानकारी देने के लिए अभिनंदन किया। प्राचार्या नीलम कौशिक ने शरदकालीन अवकाश के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे अपने स्टाफ सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY