टुडे एक्सप्रेस न्यूज। रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद,जनवरी। हरियाणा सरकार में विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा कि 38 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला आगामी 7 से 23 फरवरी तक फरीदाबाद में और अधिक आकर्षक रूप से मनाया जाएगा। इस वर्ष यह मेला महाकुंभ की तर्ज पर शिल्प महाकुंभ के रूप में मनेगा, जिसमें विश्व भर के शिल्पकार अपनी रचनात्मक कार्य शैली का प्रदर्शन मेले में करेंगे। अंतरराष्ट्रीय मेले की तैयारियों को लेकर पर्यटन मंत्री डा.अरविंद शर्मा ने सोमवार को सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल के सभागार में हरियाणा पर्यटन निगम व जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए मेले की तैयारियों की समीक्षा की।
Browsing: SURAJKUND MELA
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । सूरजकुंड (फरीदाबाद), 16 फरवरी। मुख्य चौपाल पर शुक्रवार की शाम सास्कृतिक कार्यक्रमों की पार्टनर अष्ट लक्ष्मी प्रान्तों/नार्थ ईस्ट एन ईआईएफटी फैशन शो के नाम रही। जहां पहनावे कल्चर की धूम मची। पर्यटकों को अष्ट लक्ष्मी प्रान्तों/नार्थ ईस्ट के शिल्पकारों द्वारा अलग-अलग समुदायों द्वारा विभिन्न वेशभूषा के फैशन शो में प्रियंका टीपट वारी साडिज, आसाम साङी की मन मोहक अंदाज में खूब वाहवाही लूटने का काम किया। बङी चौपाल पर शुक्रवार की संध्या अष्ट लक्ष्मी प्रांतों/नार्थ ईस्ट ईआईएफटी फैशन शो की त्रिपुरा की माधूरी देव वर्मा की टीम रंगारंग फैशन शो प्रस्तुतियों के नाम रही।
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। रिपोर्ट अजय वर्मा। सूरजकुंड (फरीदाबाद), 03 फरवरी। भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ की धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ शनिवार को 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्त-शिल्प मेले में पंहुची। उन्होंने इस दौरान विभिन्न स्टॉल पर जाकर बुनकरों, हस्तशिल्प कलाकारों और शिल्पकारों के बने उत्पादों को देखा तथा उनकी हौसला अफजाई की।
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, 02 फरवरी। सूरजकुंड मेला मैदान की बङी चौपाल, फरीदाबाद में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए श्री अरविंद सिंह, आईएएस, सचिव, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा कि “36वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला -2023 एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ इतिहास रचने जा रहा है। 36वां संस्करण दुनिया भर से और पूरे भारत से अभूतपूर्व भागीदारी का गवाह बनेगा। भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 36वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता 3 फरवरी, 2023 को शाम 4:00 बजे करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, हरियाणा के माननीय पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल, श्री कृष्ण पाल, माननीय केंद्रीय बिजली और भारी उद्योग मंत्री, भारत सरकार तथा श्री मूलचंद शर्मा, परिवहन मंत्री, खान और भूविज्ञान, चुनाव और उच्च शिक्षा, श्रीमती सीमा त्रिखा, एमएलए, बडखल भी उपस्थित रहेंगी। हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष डॉ. अरविंद यादव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे।
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । सूरजकुंड, 04 अप्रैल। सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेडी और हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कला एवं सांस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 26 कलाकारों को विभिन्न श्रेणी के पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने पेंटिंग के क्षेत्र में उज्बेकिस्तान के शोवकत को परपंरागत पुरस्कार से नवाजा, वहीं गुजरात के हैदर अली को टाई एडं डाई में कलारत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कई राज्यों के आठ-आठ कलाकारों को कलामणि, कलानिधि और कलाश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया।
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । सूरजकुंड (फरीदाबाद), 21 मार्च। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में पहुंचने वाले दर्शकों का पारंपरिक वेशभूषा में कलाकार परम्परागत वाद्य यंत्रों की सुरीली धुनों से स्वागत कर रहे हैं, वहीं बच्चे, युवा व बुजुर्ग भी ढोल-नगाडों की थाप व बीन सारंगी बैगपाइपर की धुनों पर स्वंय को थिरकने से रोक नहीं पर रहे हैं। युवा पीढ़ी में भी प्राचीन समृद्ध संस्कृति के प्रति अपार प्रेम नजर आ रहा है तथा इन सांस्कृतिक टीमों की धुनों पर युवाओं के पैर थिरकने लगते हैं।
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । सूरजकुंड (फरीदाबाद) 35वें अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में जिला जेल की स्टॉल नंबर-787 पर लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। जिला जेल की स्टॉल पर बंदियों द्वारा बनाई गई दिवार घडी, मिरर, पेंटिंग, झूला, मंदिर, जूट बैग, ग्रीटिंग कार्ड, पत्थर कुंडल, चरखा, ऐश-ट्रे, रिमोर्ट स्टैंड, पैन स्टैंड, शीशा फ्रेम, निवार बेल्ट, फाइल कवर, पर्स, चाबी स्टैंड, फोन स्ट्रेरी, गणेश प्रतिमा, महिला स्टैचू, कुर्सी, मूढा सहित अनेक चीजें लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, 19 मार्च। हमें क्या खेलना आता है, हम तो वैसे ही मोहरे बदल रहे हैं। शायद खेलना तुम भी नहीं जानते और हमारी फोटो खींच रहे हो। सूरजकुंड की धरती पर हर्षोल्लास और ढोल बाजे की थाप पर शुरू हुए 35वें अंतर्राष्टï्रीय सूरजकुंड मेले का अवलोकन करते हुए हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल उज्बेकिस्तान की स्टाल पर शतरंतज खेल रहे थे तो सीएम साहब मजाक में ये शब्द कहे। महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने वीवीआईपी गेट दंतेश्वरी द्वार पर फीता काटकर मेले का आगाज किया। चार अप्रैल तक जारी रहने वाले इस मेले में इस बार स्टेट थीम बनाए गए जम्मू-कश्मीर व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सहयोगी देश उज्बेकिस्तान की मेले में विशेष भागेदारी रहेगी।
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, 19 मार्च। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला बुनकरों, शिल्पकारों तथा कलाकारों को मंच प्रदान करता है। इससे उन्हें अपनी प्रतिभा को तराशने एवं आजीविका कमाने मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह मेला कला, संगीत एवं सभ्यता का संगम है।
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट । अजय वर्मा । फरीदाबाद, 07 मार्च। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि 35 वां इंटरनेशनल हैण्डीक्राफ्ट सूरजकुंड मेला इस बार 19 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित जाएगा।