अंत्योदय सरल केंद्र पर संबंधित विभाग अपनी सेवाओं व योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक समयबद्ध पहुंचाना सुनिश्चित करें।

0
686

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद,14 फरवरी। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी के परियोजना निदेशक डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि अंत्योदय सरल केंद्र पर संबंधित विभाग अपनी सेवाओं व योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक समयबद्ध पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में आपसी तालमेल भी कायम रखा जाए। उपायुक्त अंत्योदय सरल केंद्र के तहत दी जाने वाली सेवाओं व योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी करते रहें। डा. राकेश गुप्ता वीरवार को वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से पीएनडीटी, जिला लाइब्रेरी, अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट, सक्षम सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार सभी सेवाओं व योजनाओं का लाभ समयनुसार दिया जाए। आमजन को अधिक से अधिक अंत्योदय सरल केंद्र से जोड़ा जाए। पोर्टल पर आने वाले आवेदनों पर समयबद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए, ताकि जनता को भी परेशानी न हो। डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि पीएनडीटी एक्ट की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित की जाए। सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की लगातार चेकिंग की जाए। सक्षम योजना से विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर में काफी सुधार आ रहा है। इसे भविष्य में निरंतर जारी रखा जाए। इस मौके पर उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, नगराधीश बैलीना, सीएमजीजीए उत्कृष्टा, जिला शिक्षा अधिकारी सतंविदर कौर, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशी अहलावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY