ऐतिहासिक होगी पानीपत में अशोक तँवर की ” पोल खोल-हल्ला बोल रैली ” -विकास चौधरी और प्रदीप जैलदार ने दी जानकारी

0
2486

TODAY EXPRESS NEWS : आगामी 30 सितम्बर को पानीपथ में होने वाली ”  पोल खोल – हल्ला बोल रैली ” को लेकर आज फरीदाबाद में कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रदीप जैलदार प्रदीप जेलदार और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमे उन्होंने मीडिया से  ” पोल खोल हल्ला बोल रैली ”  के बारे में जानकारी दी और बताया की रैली की तैयारियां पूरी कर ली गयी है और इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष अशोक तँवर मुख्या वक्ता के रूप में पहुंचेंगे और भाजपा सरकार की वायदा खिलाफी और झूठ तंत्र पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथो लेंगे और भाजपा सरकार के खिलाफ बनाई गयी चार्जशीट की लिस्ट जनता को सुनाकर भाजपा सरकार की पोल खोलकर रख देंगे। उन्होंने दावा किया इस रैली में लाखो की भीड़ अशोक तँवर को सुनने के लिए पहुंचेगी। इस अवसर पर कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन राकेश भड़ाना, असंगठित कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन ज्ञानचंद आहुजा भी मुख्य रुप से मौजूद थे।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए  कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रदीप जैलदार प्रदीप जेलदार और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने बताया की रैली को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ में भारी जोश देखा जा रहा है वहीँ उन्होंने दावा किया की इस रैली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ हरियाणा की आम जनता भी लाखो की भीड़ में प्रदेश अध्यक्ष अशोक तँवर को सुनने के लिए पहुंचेगी। उन्होंने बताया की पार्टी में कोई भी गुटबाज़ी नहीं है और पार्टी के सभी लोगो को रैली में आने के लिए निमंत्रण दिया जा चुका है.  वहीँ  कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने कहा की तमाम जिलों में उनके कार्यकर्ताओ ने तैयारियां पूरी कर ली है और फरीदाबाद से भी भारी संख्या में लोग पानीपत में आयोजित पोल खोल हल्ला बोल रैली में ढोल नगाड़े बजाते हुए पहुंचेंगे और मौजूदा सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे और रैली स्थल पर लाखो की तादाद में जनता पहुंच कर यह बता देगी की जनता किस कदर सरकार से कितनी त्रस्त और आहत है. उन्होंने कहा की रैली में प्रदेश अध्यक्ष अशोक तँवर भाजपा सरकार के कारनामो की चार्जशीट जनता के सामने रखेंगे और सरकार की पोल खोल कर रख देंगे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY