गर्भवती कुतिया की डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पीपल फॉर एनिमल संस्था ने लिया संज्ञान

0
1552

TODAY EXPRESS NEWS : दो दिन पहले बल्लभगढ़ में अंबेडकर चौक के पास दो लोगों ने एक सोची समझी साजिश के चलते एक गर्भवती कुतिया की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। इस मामले में पीपल फॉर एनिमल संस्था ने संज्ञान लिया है और संस्था की फरीदाबाद अध्यक्ष प्रीति दुबे ने सिटी थाने में लिखित रुप से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये शिकायत दी है। 

बता दें कि दो दिन पहले सीसीटीवी कैमरे में दो हैवानों की हैवानियत भरी करतूत सामने आई थी, जिसमें एक युवक हाथों में लाठी लेकर मंदिर के साथ खडा होकर गर्भवती कुतिया के गली में आने का ईतजार कर रहा है, और जैसे ही कुतिया गली में आती है उसी वक्त युवक लाठी लेकर कुतिया पर टूट पडता है और जोरदार प्रहार करके कुतिया को जान से मार देता है, उसके बाद दूसरा साथी उस म्रतक कुतिया के शव को घसीटता हुआ लेकर जाता हुआ दिखाई देता है। इस पूरे मामले में एक दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दी थी, मगर पुलिस ने घटना के सम्बंध में मामला दर्ज नहीं किया है।
जिस पर अब पीपल फॉर एनिमल संस्था की फरीदाबाद अध्यक्ष प्रीति दुबे ने संज्ञान लिया है और सिटी थाना बल्लभगढ जाकर लिखित रुप आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की शिकायत दी है, साथ ही प्रीति दुबे ने कहा है कि अगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो वह अपने हाई कमान यानि कि मेनिका गांधी को सूचना देंगी । हलांकि उन्होंने इस मामले में अभी तक पुलिस आयुक्त और डीसीपी को भी मेल कर दिया है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY