टीवी एक्टर मोहित रैना फिल्म उरी से करेंगे अपना बॉलीवुड डेब्यू

0
897

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) मैथलॉजिकल शो देवो के देव महादेव से अपनी पहचान बना चुके मोहित रैना फिल्म उरी से अपना बॉलीवुड  डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में मोहित इंडियन आर्मी अफसर का किरदार निभाएंगे ,संयोग से, मोहित ने अपने टीवी शो ‘सरफरोश: सरगढ़ी 18 9 7′ की शूटिंग हालही में ख़तम की।   देशभक्ति के प्रति अपने प्रेम को ज़ाहिर करते हुए मोहित कहते हैं की’ मैं हमेशा से  इंडियन आर्मी  जॉइन करना चाहता था ,पर मेरा यह सपना पूरा न हो सका  , इसलिए मुझे जब  भी मौका मिलता है मैं सोल्जर का किरदार निभाने से नहीं चुकता,मैंने टेलेविज़न पर हमेशा से चुनौतीपूर्ण किरदार निभाए हैं , और मुझे कमर्सिअल सिनेमा से काफी लगाव है, इसलिए मैं चाहता था की मेरी डेब्यू फिल्म  कुछ अलग हो, फिल्म उरी में विकी कौशल , परेश रावल जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं से बहुत कुछ सीखने का भी अनुभव होगा।  डायरेक्टर आदित्य धार की फिल्म उरी में अभिनेता विक्की कौशल , यामी गौतम, कीर्ति कुल्हारी, परेश रावल भी नज़र आएंगे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY