द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के राहुल फोगाट ने स्कूल नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक।

0
788

TODAY EXPRESS NEWS : द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सर राहुल फोगाट पिता का नाम राजेश फोगाट ने 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होने वाले स्कूल नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता जोकि स्पोर्ट्स कंपलेक्स दमन एंड दिउ में हुई 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में दमन के ही बॉक्सर अभिनव को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की खिलाड़ियों ने इस साल राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल हासिल की है इस बार द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में गुवाहाटी नेशन में 8 मेडल प्राप्त किए तथा कर्नाटका में होने वाली नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य की लड़कियों ने 8 स्वर्ण पदक 2 रजत पदक व 2 कांस्य पदक हासिल किए द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब मैं 500 से ऊपर खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैजो कि फरीदाबाद ही नहीं अलग अलग क्षेत्रों से भी तथा अलग अलग राज्यों से भी बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने आते हैं यहां लड़के ही नहीं लड़कियां भी बॉक्सिंग करने केलिए रेलगाड़ियों के द्वारा दिल्ली  मथुरा पलवल से आती हैं और इन के संचालक श्री राजीव गोदारा अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर व जय भगवान  ओलंपियन व अर्जुन अवार्डी ने बताया की जो फैसिलिटी  हमने फरीदाबाद के बॉक्सरों को दे रखी है वो फरीदाबाद  के किसी क्लब में नहीं है और यहा हमने 3 अलग अलग  जगह है से आए हुए कोच रख रखे हैं जो कि फरीदाबाद  की बॉक्सिंग को उठाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं हमने नेशनल चैंपियनसुखविंदर मुकेश व लड़कियों के लिए अलग से कोच नीरज भी रखी हुई है नीरज मैडम नेशनल की रैफरी भी रही है जय भगवान ओलंपियन  अर्जुन अवार्डी समय-समय पर इन बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं राजीव गोदारा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर व द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के संचालक ने बताया की द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के काफी बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत  देश का नाम रोशन कर चुके हैं और 21बच्चे भारतीय  सेना में बॉक्सिंग के द्वारा ही चयनित हुए हैं उन्होंने बताया की जो भी सुविधाएं बॉक्सिंग सतर को बढ़ाने के लिए चाहिए वह उन्हें उसी समय लाकर देते हैं ताकि  बच्चों की प्रैक्टिस मेंकोई कमी नहीं रहे और जिस प्रकार  फरीदाबाद द्रोणाचार्य बॉक्सिंग कलब के बॉक्सर  राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सतर पर नाम कमा रहे हैं उसी तरह  ओलंपिक सतर पर पदक जीतकर फरीदाबाद के द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब व अपने देश का भी नाम रोशन करेंगे.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY