TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद में नेशनल हाइवे नंबर दो पर पानी से भरे टैंकर का टायर फटने से टैंकर पलट गया. टैंकर की चपेट में आये तीन बाइक सवार। तीनो में से एक युवक की मौत हो गयी और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए हस्पताल भेज दिया गया है. आस पास के लोगो ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और घायल युवको को उपचार के लिए हस्पताल भिजवा दिया। वहीँ मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हस्पताल भिजवा दिया। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. तीनो युवक जाजरू गांव के रहने वाले बताये जा रहे है.वहीँ परिजनों ने मीडिया के माध्यम से पुलिस से न्याय की मांग की है और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है.
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )
