फरीदाबाद की नन्ही सृष्टि गुलाटी बनी राजस्थान का गौरव

0
891

TODAY EXPRESS NEWS : फ़रीदाबाद की छोटी सी रानी बनी राजस्थान का गौरव।इतना बड़ा सम्मान मिला फ़रीदाबाद की रानी    बिटिया सृष्टि गुलाटी को।दिनांक 03/07/2019 अलवर जिले के महावीर ऑडिटोरियम राजस्थान में आयोजित एक सम्मान समारोह में फ़रीदाबाद की होनहार,बेमिसाल,सुंदर,प्रतिभाशाली बेटी सृष्टि को राष्ट्रीय महिला सुरक्षा मंच के द्वारा श्री इन्द्रेश कुमार जी के हाथों से छोटी सी रानी बेटी सृष्टि को(राजस्थान गौरव अवार्ड)से सम्मानित किया गया।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय महिला सुरक्षा मंच द्वारा आयोजित किया गया।इस सम्मान समारोह में श्री इन्द्रेश कुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में आए थे।अन्य अतिथि के रूप में श्री मकीबुल हुसैन,निशा जी,किरण जी,मधु जी,राघवेंद्र जी,राकेश जी,राज कुमारी आदि अतिथिगण आए थे।इस सम्मान समारोह में काफी सारे समाज सेवियो को भी सम्मानित किया गया।इस सम्मारोह में असम, पंजाब,हरियाणा और राजस्थान के अन्य जिलों से भी काफी संख्या में लोग आए थे।काफी सारी एन.जी.ओ वाले भी आए थे।उड़ान ट्रस्ट,महावीर इंटरनेशनल,रक्तदान टीम अन्य काफी समाज सेवी थे।हरियाणा से एक मात्र नन्ही बालिका सृष्टि ही थी जो सबके आकर्षण का केंद्र थी।नन्ही बालिका के हौसले को देखकर सभी ने कहा कि यह बेटी बड़ी ही भाग्यशाली है और इनके माता पिता भी बड़े ही खुशनसीब है।इस पूरे समारोह में सृष्टि सबसे छोटी प्रतिभागी बनी।सृष्टि को सम्मानित करते समय सभी ने एक ही स्वर में कहा कि बेटी को हम सब नमन करते है।सृष्टि के माता पिता को अपनी बेटी की इतनी बड़ी सफलता पर गर्व है।बेटी का नाम राजस्थान की पावन भूमि पर लिया गया और बेटी को इतने बड़े मंच पर सम्मानित होता देख विशवास नही हो रहा है।हम बेहद खुश है।सभी ने सृष्टि को देखते ही कहा कि ये कथा सही और सार्थक सिद्ध होती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जो नारा माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिया था आज सृष्टि के माता पिता ने इस कथन को सही  साबित कर दिया।हम सभी इस प्रतिभाशाली बेटी के उज्वल भविष्य की कामना करते है।सबने कहा कि ये बेटी फरीदाबाद के साथ अब राजस्थान का गौरव है।अब ये नन्ही गुड़िया राजस्थान का गौरव नाम से भी जानी जाएगी।सृष्टि के माता पिता ने बताया की हमारी बेटी को अभी तक दिल्ली,नोएडा,गुरुग्राम,फरीदाबाद ओर अब राजस्थान में सम्मानित किया गया है।हम यही चाहते है कि बेटी का नाम पूरे भारत मे रोशन हो और बेटी सदा सफलता प्राप्त करे।सृष्टि की माता श्रीमति प्रिया ने बताया कि हमारी बेटी को अब तक 14 बड़े अवार्ड मिले है।राजस्थान में बेटी को यह दूसरा अवार्ड मिला है।हम सबका धन्यवाद करते है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY