TODAY EXPRESS NEWS ( BREAKING )मंत्रीयो के विभागों में फेरबदलकविता जैन के विभाग में एक बार फिर कटौती की गयी. कुछ दिन पहले भी कविता जैन से लोक संपर्क विभाग वापिस लिया गया था। केबिनेट में दूसरे पायदान पर राम बिलास शर्मा राम बिलास शर्मा को आर्ट ऐंड कल्चर विभाग दिया गया। राम बिलास शर्मा के पास अन्य मंत्रियो के मुकाबले कुल आठ विभाग है मुख्यमंत्री हरियाणा ने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए किया फेरबदल। कविता जैन हरियाणा की लोक संस्कृति को लोगो तक पहुंचाने में विफल रही जिसके चलते उनसे यह विभाग वापिस लिया गया