भाजपा का सबका साथ-सबका विकास का नारा पूरी तरह बेमानी : अजय भड़ाना

0
851

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। नगर निगम के खिलाफ युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना द्वारा दायर की गई याचिका पर अदालत ने निगम अधिकारियों को सम्मन जारी किए है। सम्मन जारी होने के बाद निगम अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने याचिकाकर्ता अजय भड़ाना के साथ लक्कडपुर क्षेत्र का दौरा करके यहां लगने वाले दो ट्यूबवैल के लिए स्थानों का निरीक्षण किया। वहीं इनेलो नेता अजय भड़ाना को उम्मीद है कि अदालत की मध्यस्था से अब लक्कडपुर क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। गौरतलब है कि करीब 5 साल पूर्व धरने-प्रदर्शन करके बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के लक्कडपुर के लिए पास हुए पानी के दो ट्यूबवैलों की आज भी स्थानीय लोग बाट जोह रहे है। नवंबर, 2014 में नगर निगम ने इन ट्यूबवैलों को मंजूर किया था परंतु इन्हें आज तक नहीं लगाया गया। इस मामले को 2016 में लेकर युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना ने लोक अदालत में केस दायर कर दिया था, जिस पर अदालत ने नगर निगम को फटकार लगाते हुए ट्यूबवैल लगाने के निर्देश दिए थे परंतु नगर निगम ने आर्थिक तंगी का रोना रोते हुए रुपये आने पर ट्यूबवैल लगाने का वायदा किया था परंतु आज तक निगम ने यह वादा पूरा नहीं किया, जिस पर भड़ाना ने फिर से अदालत में केस दायर किया और निगमायुक्त, चीफ इंजीनियर, एसई, एक्सईएन व एसडीओ को पार्टी बनाया, जिस पर अदालत ने इन्हें सम्मन जारी किए। सम्मन जारी होने पर एक्सईएन ने एसडीओ को ट्यूबवैल लगाने के स्थान का मौका मुआयना करने के निर्देश दिए, जिसके तहत मंगलवार को नगर निगम के दो अधिकारी ज्ञान और जगदीश लक्कडपुर आए और ट्यूबवैल वाले स्थानों का जायजा लिया और चले गए। इस मौके पर युवा इनेलो जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ तो सबका साथ-सबका विकास की बात करती है, जबकि दूसरी तरफ बडखल विधानसभा क्षेत्र में एक तरफ तो विकास कार्य हो ही नहीं रहे और थोड़े बहुत हो भी रहे है तो वह केवल वहां हो रहे है, जहां भाजपा नेता व कार्यकर्ता रहते है। उन्होंने स्थानीय विधायक व पार्षद पर जनभावनाओं का अनादर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ इन्हें चुना, उस पर यह पूरी तरह से फेल साबित हुए है और लक्कडपुर, शिवदुर्गा विहार के साथ-साथ बडखल क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं से महरुम है और यहां के बाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है परंतु विधायक व पार्षद को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में व्याप्त पानी की समस्या को लेकर पिछले 5 सालों से संघर्ष कर रहे है, नगर निगम के समक्ष धरने प्रदर्शन के साथ-साथ ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को वास्तुस्थिति से अवगत करवा चुके है परंतु कितनी बड़ी विडंबना है कि निगम अधिकारियों ने अभी तक लक्कडपुर में ट्यूबवैल नहीं लगाए। भड़ाना ने कहा कि भाजपा के दिन अब ढल चुके है और आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा सत्ताविहिन होंगी और प्रदेश में एक बार फिर इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी, उसके बाद बडखल सहित समूचे हरियाणा का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY