भाशिमं के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

0
1718

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 8 अगस्त – भारतीय शिक्षण मंडल (भाशिमं) का त्रिवर्षीय राष्ट्रीय अधिवेशन 23 से 25 नवम्बर, 2018 तक फरीदाबाद में आयोजित किया जायेगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रूप से उपस्थित रहेंगे।  यह जानकारी वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के कुलपति तथा भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से उनके चंडीगढ़ स्थित निवास पर भेंटवार्ता के उपरांत दी। इस अवसर पर प्रो. दिनेश कुमार, भाशिमं के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री मुकुल कानिटकर तथा प्रांत मंत्री (हरियाणा) श्री पुष्पेन्द्र राठी ने मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय अधिवेशन का निमंत्रण पत्र भी भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय अधिवेशन का निमंत्रण स्वीकार किया तथा आयोजकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री के साथ भेंटवार्ता के दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री मुकुल कानिटकर ने उन्हें अवगत करवाया कि शिक्षा के क्षेत्र में विगत 49 वर्षाें का कार्य कर रहे भारतीय शिक्षण मंडल का राष्ट्रोथान में अहम योगदान है। यह संगठन जागरण, प्रशिक्षण, अनुसंधान तथा प्रकाशन जैसे समाज में अपनी भागीदारी निभा रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा स्वर्ण जयंती वर्षाेत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम तथा संगोष्ठियां आयोजित करने का निर्णय लिया है। संगठन द्वारा विगत वर्ष दिल्ली में आयोजित ‘भारत बोध’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी मुख्य अतिथि थे। इसी प्रकार, संगठन द्वारा उज्जैन में अप्रैल माह में अंतर्राष्ट्रीय विराट गुरूकुल सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें दस देशों के 800 से ज्यादा प्रतिनिधि सम्मिलित हुए थे। इसी कड़ी में संगठन फरीदाबाद में राष्ट्रीय अधिवेशन के रूप में तीसरा राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। श्री पुष्पेन्द्र राठी ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि संगठन द्वारा फरीदाबाद में आयोजित किये जाने वाले अधिवेशन में देशभर से लगभग 2500 शिक्षाविद् व बुद्धिजीवी हिस्सा लेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि इस अधिवेशन में राष्ट्रीय सेवक संघ के सरकार्यवाहक श्री सुरेश ‘भैयाजी’ जोशी के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित होंगे।

( English News ) Faridabad, 8 August – Haryana Chief Minister Sh. Manohar Lal will grace the National Convention of Bhartiya Shikshak Mandal (BSM) to be held in Faridabad from November 23 to 25, 2018.           The information to this effect was given today by Vice Chancellor of YMCA University of Science and Technology, Faridabad, who is also the President of BSM Haryana Unit, after his meeting held with the Chief Minister Sh. Manohar Lal at his residence in Chandigarh. The Vice Chancellor along with National Organising Secretary Sh. Mukul Kanitkar and State Secretary (Haryana) Sh. Pushpendra Rathi invited the Chief Minister for National Convention of BSM.  The Chief Minister Sh. Manohar Lal has accepted the invitation of National Convention of Bhartiya Shikshak Mandal and extended best wishes to the organisers for the grand success of the program. During the meeting, Sh. Mukul Kanitkar apprised the Chief Minister that the Bhartiya Shikshak Mandal has been working in the field of education for the last 49 years and it has contributed significantly towards Nation-building. The organization has been playing its role in the society through its publications and awareness and training programs. He apprised that BSM has decided to organize various educational programs and seminars as a part of its Golden Jubilee celebration. The BSM had organised ‘Bharat Bodh’ program in New Delhi last year in which former President of India Sh. Pranab Mukherjee was the Chief Guest. Similarly, the BSM had organised International Gurukul Conference in the month of April which was attended by 800 representatives from 10 different countries. In this connection, the organisation is going organise its third mega event, a National Convention at Faridabad. Sh. Mukul Kanitkar said that about 2500 educationists and intellectuals from across the country are expected to participate in the Convention. General Secretary of Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Sh. Suresh ‘Bhayyaji’ Joshi would be among the main dignitaries to attend the program, he added.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY