मानव रचना शिक्षण संस्थान में ” फेक न्यूज़ ” मुद्दे को लेकर हुआ कॉन्क्लेव 2018 का आयोजन

0
1121

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद सूरजकुंड रॉड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट में आज ” नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव ” का आयोजन किया गया । जिसमें देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकारों ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।  आईटीवी नेटवर्क के मेनेजिंग डायरेक्टर राणा यशवंत ओर वरिष्ठ पत्रकार एवं ( न्यू इंडिया एक्सप्रेस ग्रुप ) के एडिटोरियल डायरेक्टर प्रभु चावला  , मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सलाहकार अमित आर्या और  श्री संजाया बारू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस मौके पर सभी वरिष्ठ पत्रकार अतिथियों का मानव रचना द्वारा स्वागत किया गया और कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया ।  मीडिया जगत से पहुची तमाम हस्तियों ने सभागार में मौजूद छात्र – छात्राओं को सोशल मीडिया द्वारा फेक न्यूज़ पर संबोधित किया और बताया कि किस तरह से फेक न्यूज़ से बचा जा सकता है । वही मीडिया की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने भी खुलकर सवाल जवाब किये ।

आईटीवी नेटवर्क के मेनेजिंग डायरेक्टर राणा यशवंत  ने बताया कि मानव रचना यूनिवर्सिटी के न्योते पर वह आज इस नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में यहां पहुचे थे जहां फेक न्यूज़ पर खुलकर चर्चा की गई के किस तरह फेक न्यूज़ ने दुनिया बदलकर रख दी है जिसकी वजह से खलबली से बनी रहती है जिसके चलते सच क्या है यह पता ही नही चलता है । उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए होता है कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना के रास्ते बहुत फायदा हो गए है जिसका फायदा सत्ता से जुड़े लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उठाते है और हर राजनीतिक पार्टी की एक डिजिटल मीडिया की टीम बनी हुई है जो टीम ग्रामीण स्तर तक पहुची हुई है । उन्होंने बताया कि राजनीतिक दल की डिजिटल टीमें सत्ता में बने रहने या सत्ता में आने के लिए सोशल मीडिया पर हर किस्म का हथकंडा अपनाते है । जिसके परिणाम स्वरूप सच , झूठ ओर फरेब सोशल मीडिया द्वारा फैलाया जाता है ।  उन्होंने ट्वीटर का उदाहरण देते हुए कहा कि मान लीजिए कि आपके पास किसी नेता के बारे में कोई ट्वीट आता है और उस ट्वीट से उस नेता का लेना देना ही न हो लेकिन उसके बाद वह ट्वीट 4 से 5 लोगो से होते हुए लाखो लोगो तक बिना सोचे समझे पहुच जाता है जिसका ज़मीनी स्तर पर कोई लेना देना नही होता जिसके चलते एक आदमी के बारे में लोग गलत राय बना लेते है और उसकी जिंदगी की सारी इज्जत मिट्टी में मिल जाती है और ऐसा सिर्फ इसलिए होता है कि बिना सोचे समझे अधूरी जानकारी को सोशल मीडिया पर फारवर्ड किया जाता है ओर सच को समझने की कोई कोशिश ही नही करता । उन्होंने बताया कि इससे बचने का जागरूक होना ही एक मात्र रास्ता है ।
वही इस मौके पर पहुचे वरिष्ठ पत्रकार और सीएम हरियाणा के मीडिया सलाहकार अमित आर्या ने बताया की जब से यह संसार है तभी से फेक न्यूज़ का कॉन्सेप्ट चला आ रहा है वही आज जो फेक न्यूज़ को लेकर मानव रचना ने जो कॉन्क्लेव का आयोजन किया जिसमें मीडिया की बड़ी बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया और अपनी चिंताएं भी व्यक्त की ओर मीडिया की क्रेडिबिलिटी पर भी सवाल खड़ा हुआ है जिसमे सबसे जायदा सोशल मीडिया की क्रेडिबिल्टी का सबसे बड़ा सवाल है जिसको लेकर आज चर्चा के दौरान कई सवाल उठाए गए है की सोशल मीडिया से जो कंटेंट आ रहा है आखिरकार उसकी ऑथेंटिसिटी क्या है.  क्योंकि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में व्यवस्थाएं है जिसके तहत एक जिम्मेदारी तय की जाती है लेकिन सोशल मीडिया के कांटेंटेन्ट की ऑथेंटिसिटी को चैक करना सबसे बड़ी चिंता का विषय है । उन्होंने बताया कि गलत सूचना का फैलना वेसे ही है जैसे कि बुराई जल्दी फैलती है और अच्छाई को फैलने में ज्यादा समय लगता है । हमको ऐसी टेक्नॉलजी का ईजाद करना होगा कि सोशल मीडिया की क्रेडिबिल्टी को परखा जा सके और वही लोगो को भी जागरूक होने की जरूरत है ।
वही मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे वरिष्ठ पत्रकार एवं ( न्यू इंडिया एक्सप्रेस ग्रुप ) के एडिटोरियल डायरेक्टर प्रभु चावला ने छात्रों को संबोधित किया और उन्होंने छात्रों के साथ अपने अनुभव को सांझा किये ।  उन्होंने कहा कि उन्होंने जब मीडिया में अपना करियर जॉइन किया था तब फेक न्यूज़ जैसा कुछ नही था लेकिन आज फेक न्यूज़ के नाम से बस मीडिया को बदनाम करने का काम किया जा रहा है हाँ पर सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर झूठी खबरे जरूर फैलाई जा रही है. जिससे बचने के लिए जागरूक होना जरुरी है.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY