मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘विजन एण्ड वर्क प्लान’ पर बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.

0
645

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / चंडीगढ़, 19 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों को सूचना प्रौद्योगिकी के अनुरूप प्रशिक्षित करने के लिए एक व्यापक कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं और सभी विभागों को मुख्य सचिव कार्यालय में अपनी आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर एक महीने के अन्दर-अन्दर भेजनी होगी। मुख्यमंत्री कल सांये हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान के ‘विजन एण्ड वर्क प्लान’ पर बुलाई गई एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, अतिरिक्त प्रधान सचिव वी उमाशंकर, प्रधान ओएसडी नीरज दफ्तुआर, प्रशिक्षण निदेशक नितिन यादव, हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY