रोजगार में 75 प्रतिशत हरियाणा के लोगों को नौकरी का प्रस्ताव पारित करने पर धन्यवाद प्रकट किया.

0
1255

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / जजपा नेता एवं इनसो जिला चेयरमेन रवि शर्मा ने हरियाणा में रोजगार में 75 प्रतिशत हरियाणा के लोगों को नौकरी का प्रस्ताव पारित करने पर हरियाणा सरकार खासकर उप-मुख्यमंत्री चौ. दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद प्रकट किया है। रवि शर्मा ने कहा कि आज का दिन जजपा और हरियाण के यवुाओं के लिए ऐतिहासिक है क्योकि जजपा ने अपने चुनावी वायदे में हरियाणा के युवाओं को नौकरी का जो भरोसा दिया था वो आज इस प्रस्ताव से पूरा हो गया है। उन्होनें कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यतं चौटाला का रूतबा हरियाणा के युवाओं में बढ़ा है और दुष्यंत चौटाला उनकी आस पर पूरी तरह खरा उतर रहे है। रवि शर्मा ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में यह युवाओं के लिए लिया गया सबसे अच्छा फैसला है जिसकी पूरे हरियाणा में चर्चा हो रही है। रवि शर्मा ने कहा कि दुष्यंत चौटाला आज के दौर के नायक बनकर उभरे है क्योकि वे आम जनता से सीधा संवाद रखते है और जनता की हर बात को तव्वजों दे रहे है।

जजपा नेता एवं इनसो जिला चेयरमेन रवि शर्मा

LEAVE A REPLY