लाठी , डंडो और सरियो से 4 लोगो को पीटने वालो की हुई पहचान – जल्दी होगी आरोपियों की गिरफ्तारी – पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह

0
1753

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद में सेक्टर 7 – 10 की मार्कीट में दो गुटों के बीच में हुई गैंगवार । सरेआम भीड़ भरे इलाके में बदमाशों ने बड़े हथौड़ों और डंडों से पीट-पीट कर दिया 4 लोगों को घायल। चारो घायल मचघर गांव के रहने वाले है. चारो घायलों को निजी हस्पताल भर्ती करवाया गया. चारो की हालत गंभीर।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने प्रेससनोट जारी करके बताया की यह आपसी रंजिश का झगड़ा था,,, झगड़े में मचछगर गांव के चार व्यक्तियों को सरिए, हथौड़ों लाठी और डंडों से पीटा गया है । गोली चलने की कोई सूचना नहीं है सभी घायलों को क्यू आर जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है,,,,, सभी खतरे से बाहर हैं । दो को ज्यादा चोट है आरोपियों के बारे में पुलिस को पता लग चुका है जिनको जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। PRO CP office fbd………

police pro sube singh

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY