विजय रामलीला कमेटी के एतिहासिक मंच पर हास्य नाटक से गुदगुदाया रामलीला मैदान

0
1471

TODAY EXPRESS NEWS : विजय रामलीला कमेटी के एतिहासिक मंच पर कल देर रात तक शहर की जनता होती रही हँसी से लोट पोट।  निर्देश सुरिन्द्र सराफ़ और सह निर्देशक अशोक नागपाल द्वारा लिखित हास्य नाटक किराए का मकान कहानी है ऐसे दो नौकरों प्रीतम और बालम की जो मकान मालिक की गैर मौजूदगी में उसके मकान का एक ही कमरा दो किरायदारों को दे देते हैं जिनमे से एक लड़की है मंजू जो दिन में ऑफिस जाती है और दूसरा किरायेदार एक लड़का है  रतन  जिसकी नाईट शिफ्ट है और एक दिन नौकरों के लाख सम्भालने पर भी दोनों का आमना सामना हो ही जाता है और उनकी पोल खुल जाती है। हँसी से गुदगुदाते इस नाटक में प्रीतम के रोल में टेकचन्द नागपाल नज़र आये जो इस रामायण के रावण भी है। बालम के रोल में सरप्रस्त पण्डित रघुनाथ शर्मा दिखे। रतन का अभिनय प्रिंस मनोचा ने किया और मंजू का अभिनय जितेश जोकि रामायण में सीता की भूमिका भी निभाएंगे उन्होंने किया। इसके अलावा बाबा काले शाह तांत्रिक की भूमिका में कमेटी के चेयरमैन सुनील कपूर दिखे। रत्न के सरदार दोस्त का अभिनय तरुण भाटिया ने किया और मकान मालिक की भूमिका में सुशील नागपाल दिखे। आज इसी मंच पर होगा मरियादा पुरषोतम श्री राम की जीवन लीला का आरम्भ और कमेटी खेलेगी रामायण 67वीं बार।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY