हिमांचल वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक का आयोजन कर बडखल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीमा त्रिखा का जोरदार स्वागत किया 

0
586

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 6 अक्टूबर। एसजीएम नगर के सी ब्लाक की गली नंबर 12 में रविवार को हिमांचल वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक का आयोजन कर बडखल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीमा त्रिखा का जोरदार स्वागत कर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। उपस्थित कालोनी वासियों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी सीमा त्रिखा ने कहा कि वे छह साल की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और पांच साल की हरियाणा की मनोहर लाल सरकार के आधार पर उन्हें वोट दें। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि फरीदाबाद में हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि कनेक्टिविटी को मजबूत करना है। इसके लिए फरीदाबाद से होकर गुजरने वाले हाइवे को सिक्स लेन करने, मेट्रो का विस्तार करने, आगरा कैनाल पर दर्जनभर पुल बनाने, मंझावली पर पुल बनाकर नोएड़ा को जोडऩे, फरीदाबाद और गुडग़ांव को जोडऩे के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलाना आदि ऐसे अनेक काम हैं जिन्हें लोग सराह रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की मनोहर सरकार ने खर्ची पर्ची का सिस्टम बंद कराया। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जहां देश में नासूर बन चुकी कश्मीर समस्या का अंत धारा-370 को हटाकर किया। वहीं तीन तलाक जैसे नासूर से भी मुस्लिम बहनों को मुक्ति दिलवाई। आज कोई दुश्मन देश भारत की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता है। इससे पूर्व श्रीमती सीमा त्रिखा के कालोनी में आने पर हिमांचल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान  एसके डोगरा, उपप्रधान पीडी शर्मा, महासिचव शीतल जसपाल, कैशियर बलवीर प्रभाकर, अजीत शर्मा, विनय शर्मा, विजय शास्त्री, नीरज दत्ता बलवीर जयवाल, जोगेद्र शर्मा, ओंकार राणा तथा एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और संस्था की ओन से उन्हें तन-मन से पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY