अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने मनाई शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती

0
3807

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की जयन्ती शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मारक व चौक सैक्टर-2 बाई पास रोड धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद आजाद की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किए गए तथा शुद्ध गाय के दूध से निर्मित केक काटा गया। जिसका भोग पं. चन्द्रशेखर आजाद को लगाकर सभी को प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पं सुरेन्द्र शर्मा बबली, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा कि महान वीर योद्धा पं. चन्द्रशेखर आजाद की कुर्बानी की वजह से ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उनकी वीरता और शौर्य से अंग्रेज भी थर्र-थर्र कांपते थे। इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में 27 फरवरी, 1931 को जब उनका सामना अंग्रेजों से हुआ तो उन्होंने पहले पांच गोलियां अंग्रेजों पर चलाईं और फिर छठी गोली खुद को मार ली, ताकि वो अंग्रेजों के हाथों न लग पाएं। पं. चन्द्रशेखर आजाद ने वादा किया था कि अंग्रेज कभी उन्हें जिंदा नहीं पकड़ सकते, जिसको उन्होंने अंत तक निभाया। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने बताया कि चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को एक आदिवासी ग्राम भाबरा में हुआ था। उनके पिता पंडित सीताराम तिवारी उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बदर गांव के रहने वाले थे। भीषण अकाल के चलते आजाद का परिवार ग्राम भाबरा में बस गया था। उनका प्रारंभिक जीवन इसी गांव में गुजरा। यहीं पर उन्होंने धनुष-बाण चलाना सीखा। काकोरी ट्रेन डकैती और सांडर्स की हत्या में शामिल निर्भीक महान देशभक्त और क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अहम स्थान रखता है। इस भव्य कार्यक्रम में पं श्याम सुन्दर, ज्ञानदेव, एल आर शर्मा मैनेजर, ललित पाराशर, राजू दादा, कैलाश दादा, हरीश पाराशर एडवोकेट, ललित आजाद, महेश, देवराज, हरीश कुलेना, अजीत, ओमन, कृष्णकांत, प्रवीण, विजेन्द्र,  गौरव, मूलचंद, राधे, विष्णु, गौरव, तेजपाल, उमाशंकर, हर्ष ब्रजभूषण सैनी, लाखन सिंह, उमेश चीकू, ओ पी शास्त्री, ओ पी शर्मा, किशोरी प्रेमचन्द, सतबीर, विनोद, शिवानंद, सुरेन्द्र, पी सी गौड, बी डी कौशिक, विकास, राजबाला शर्मा, श्रीमती संगीता नेगी, श्रीमती सरिता संजना, प्रेमवती सहित सम्मानित सरदारी उपस्थित रही।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY