अरावली ( पीएलपीए ) मुद्दे को लेकर जेजेपी ने लघुसचिवालय पर किया विरोध प्रदर्शन !

0
641

TODAY EXPRESS NEWS : सरकार के खिलाफ नारेबाजीे करते हुए दिखाई दे रहे ये सभी जेेजेपी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी है।  जो कि आज यहां पर अरावली पर्वत पर सरकार द्वारा पीएलपीए एक्ट में बीजेपी द्वारा किए गए बदलाव को लेकर उसका विरोध कर रहे हैं। इनका मानना है कि यदि अरावली पर्वत की पहाडियों में  छेडछाड की गई तो फरीदाबाद सहित पूरे एनसीआर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ होगा। उन्होंने कहा की पूरे एनसीआर में अरावली की पहाडी ही एकमात्र ऑक्सीजन का साधन है जिसके सहारे लोग स्वच्छ हवा ले रहे हैं वर्ना फरीदाबाद का प्रदुषण देश के सबसे ज्यादा प्रदुषित शहरों में आता है और अगर ऐसे में यहां पर पेडो की कटाई की गई तो स्थिति बेकाबू हो जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी की किसी भी सूरत में अरावली को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा भले ही उन्हें किसी भी हद तक जाना पड़े। गौरतलब है की अरावली के मुद्दे को लेकर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रहे है वहीँ सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने के बाद अब तमाम विपक्ष सरकार को घेरने लगा है।  देखना होगा की सरकार अब सुप्रीम कोर्ट के सामने क्या दलील रखती है  या फिर सत्ता पक्ष को एक बार फिर से मुँह की खानी पड़ेगी।  

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY