उपभोक्ता अदालत में स्टाफ नहीं, दर दर भटक रहे हैं लोग: पाराशर फरीदाबाद

0
1022

TODAY EXPRESS NEWS : उपभोक्ता अदालत में स्टाफ नहीं, दर दर भटक रहे हैं लोग: पाराशर फरीदाबाद: जिला उपभोक्ता फोरम में स्टाफ ( कोरम ) की कमी के कारण शहर की जनता परेशान हो रही है जिसे लेकर बार  एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पराशर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि कोरम जिसमे तीन लोगों होते हैं और ये उपभोक्ता से सम्बंधित मामले निपटाते हैं। कोरम न होने से उपभोक्ता अदालत में समय से मामले नहीं निपटाए जा रहे हैं। लोगों को तारीख पर तारीख मिलती रहती है।

वकील पाराशर ने कहा कि इस कोरम की नियुक्ति राज्य सरकार करती है लेकिन सरकार की लापरवाही से तीन महीने से जिला अदालत में कोरम नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई मामला अगर निपटाया जाता है तो कोरम के तीनों सदस्य मौजूद रहते हैं और कोरम के दो सदस्य जिस पर मुहर लगाते हैं वही फैसला मान्य होता है लेकिन जब यहाँ ये स्टाफ ही नहीं है तो मामले समय से नहीं निपटाए जा रहे हैं। वकील पाराशर ने कहा कि सरकार फरीदाबाद के उपभोक्ता फोरम में जल्द से जल्द कोरम की नियुक्ति करे ताकि लोगों की समस्याओं का जल्द निपटारा हो सकते। उन्होंने बताया कि बीस लाख तक के मामले का निपटारा यहाँ होता है जबकि इसके ज्यादा का मामला चंडीगढ़ में निपटाया जाता है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY