नारनौल में सीएम की दस्तक, शिक्षा मंत्री ने किया स्वागत – भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से शिक्षा मंत्री ने करवाया परिचय

0
1953

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )नारनौल।
C.M. मनोहरलाल ने नारनौल की जमीं पर रविवार शाम 4:50 बजे कदम रखा। पुलिस लाइन में बने हेलीपेड से जैसे ही C.M. उतरे। उसी दौरान शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा पहुंचे और सीएम को गुलदस्ता देकर जिला में दो दिन के आगमन का स्वागत किया। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से परिचय करवाया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि मु यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जिला महेंद्रगढ़ में दो दिन रहेंगे। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और धरातल पर जिला से जुड़ी हर समस्या को समझ उनका समाधान करेंगे। इस बीच वह सोमवार को आमजनता की समस्या भी सुनेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस दो दिवसीस आवास दौरे में मु यमंत्री जिला को अनेक सौगात देंगे। इस मौके पर सांसद चौधरी धर्मवीरसिंह, विधायक ओमप्रकाश यादव नारनौल, विधायक अभयसिंह यादव नांगल चौधरी, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन गोविंद भारद्वाज, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन गोपालशरण गर्ग, जिला अध्यक्ष शिव कुमार महता, प्रदेश सह प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री, मीडिया प्रभारी नरेंद्र झिमरिया, नगर परिषद नारनौल की चेयरपर्सन भारती सैनी, नगर पालिका महेंद्रगढ़ की चेयरपर्सन रीना बंटी, पूर्व विधायक कैलाश चंद शर्मा के पुत्र राकेश एडवोकेट, जिला प्रमुख राजेश देवी, जसवंत बब्लू, मार्केट कमेटी के चेयरमैन कंवर डालूसिंह, मार्केट कमेटी नारनौल के चेयरमैन जेपी सैनी, दी कापरेटिव बैंक महेंद्रगढ़ के चेयरमैन कंवरसिंह यादव, पपल यादव, संजय सैनी, बाबूलाल मुंडिया खेड़, राजेंद्र उर्फ थानसिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्षा सरला यादव, रेवाड़ी आईजी सीएस राव, जिला उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल, एक्सईएन रविंद्र गोठवाल, सैनी सभा के प्रधान बिशन कुमार सैनी, शिक्षा मंत्री मीडिया सलाहकार राजेश यादव, अशोक चौधरी, मंगेजराव खातोद, विजय सांगवान सहित पार्टी कार्यकर्ता व प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY