बहुजन समाज जातियों की दीवारों को लांगकर एक मजबूत भाईचारा बनाये : लक्ष्य

0
1067
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) दिनांक 4 मार्च 2018  को लक्ष्य की दिल्ली टीम ने “बहुजन जनजागरण” अभियान के तहत दिल्ली के  द्वारक सेक्टर २५ स्तिथ गांव में एक कैडर कैम्प का आयोजन  किया |

लक्ष्य के दिल्ली प्रांतीय चीफ कमांडर माधव यादव ने बहुजन एकता पर बल दिया | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के पिछडो को अपने पिछड़ेपन का अहसास नहीं  है और जिस दिन इनको अपने पिछड़ेपन का अहसास हो जायेगा उस दिन सामाजिक क्रांति हो जाएगी और देश में बहुजन अपनी बिगड़ी स्वंय सुधार लेंगें |

लक्ष्य कमांडर मिलाप सिंह व् जयपाल सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि बहुजन समाज अपनी जातियों की दीवारों को लांगकर  एक मजबूत भाई चारा बनाये ताकि उनको भी देश में उनके अधिकार मिल सके | चंद्रभान ने कहा कि लक्ष्य मान्यवर कांशी राम जी के मार्ग पर चल रहा है और सामाजिक क्रांति के लिए गांव गांव में बहुजन जनजागरण कर रहा है और जिसके सकरात्मक परिणाम आ रहे है |

लक्ष्य कमांडर सतीश व् एन.सी.आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम ने लक्ष्य के कार्यो व् उद्देश्यों को विस्तार से समझाया और उन्होंने कहा कि देश में लक्ष्य पहला संगठन है जहाँ पर महिलाओ को नेतृत्व सौपा जा रहा है |

लक्ष्य कमांडर नरेश ने लक्ष्य टीम के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की व् उन्होंने  कहा कि हम जल्दी ही  लक्ष्य को अपने क्षेत्र में घर घर तक पहुचायेंगे |

लक्ष्य कमांडर अनिल, गोपी चाँद,   प्रदीप कुमार, गंगा राम,  सतपाल, हरिराम व्  महेंद्र ने भी अपने विचार रखे और जल्दी ही बड़ा कैडर कैम्प करने का अस्वासन भी दिया |

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY