मानव रचना के छात्रों का सालाना मैरिअट कलनरी वर्कशॉप में चयन

0
607

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 20 मार्च: मानव रचना इंटरनैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के डिपार्टमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट के चार छात्रों का सालाना मैरिअट कलनरी वर्कशॉप-2019 के लिए चयन हुआ है। इस वर्कशॉप का फाइनल 11 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से होटल मैनेजमेंट के छात्र हिस्सा लेंगे। मानव रचना के छात्र सिद्धार्थ रंजन, अमन कुकरेजा, उदय और विपिन वर्मा का इसमें चयन हुआ है। इस वर्कशॉप के जरिए छात्रों को होटल मैनेजमेंट के गुर सीखने को मिलेंगे साथ ही होटल इंडस्ट्री से जुड़े नामी लोगों से मिलने का मौका मिलेगा।इस वर्कशॉप को लेकर मानव रचना के होटल मैनेजमैंट के 22 छात्रों के बीच कॉम्पिटीशन का आयोजन किया गया, जिसे मैरिअट होटल के शेफ अमित कुमार ने जज किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों  द्वारा बनाई गई डिश को लेकर सवाल-जवाब किए और फ्यूजन फूड के बारे में जानकारी दी। छात्रों ने शेफ द्वारा दी गई सलाह पर गौर किया। उन्होंने आजकल चल रहे हेल्दी फूड को लेकर भी छात्रों से बात की। उन्होंने कहा, हेल्दी फूड एक मिथ है, खाना समय पर खाने से स्वास्थ्य बेहतर रहता है। उन्होंने ये भी कहा, जो फ्रेश है और मौजूदा मौसम में मिल रहा है वह सबसे अच्छा है, इसलिए हर किसी को फ्रेश फूड ही खाना चाहिए। कार्यक्रम में होटल मैनेजमेंट के डायरेक्टर प्रोफेसर एसके सलूजा, एचओडी रितिका सिंह समेत सभी फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY