शिव मंदिरो में सावन के पहले सोमवार श्रधालुओ ने किया जलाभिषेक और लगाए भंडारे !

0
889

TODAY EXPRESS NEWS : धर्म शास्त्रों के अनुसार सावन के महीने में  शिव आराधना ओर शिवलिंग पर जलाभिषेक का विशेष महत्व माना जाता है ओर खासकर सावन के महीने में आने वाले सोमवार विशेष महत्व रखते है ओर आज सावन के पहले सोमवार को सुबह 5 बजे से ही शिवमंदिरों में भक्तो का तांता लगना शुरू हो गया । भक्तजनों ने शिवलिंग पर दूध , गंगाजल के अलावा बेलपत्र फल फ्रूट ओर भाँग धतूरा चढ़ाए ।  जहाँ आज देशभर में सावन के पहले सोमवार को लेकर मंदिरो में भक्तो का तांता लगा हुआ है वहीँ फरीदाबाद के भी तमाम मंदिरो श्रद्धालु भगवान् शिव की पूजा अर्चना कर रहे है वहीँ जगह जगह भण्डारो का भी आयोजन किया गया है. फरीदाबाद में ख़ास बात यह रही की हरियाणा भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता रेनू भाटिया भी भंडारे में सेवा करती नज़र आयी और उन्होंने मंदिर में आने वाले भक्तो को भंडारा खिलाया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए देश प्रदेश के लोगो सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाये दी और कहा की यह भगवान् शिव की ही कृपा है की आज के दिन जगह जगह भंडारे ही भंडारे लगे हुए है और श्रद्धालुओं भगवान् शिव की सेवा में जुटे हुए है. उन्होंने कहा की इस दिन हमे संकल्प लेना चाहिए हम सब को एक होकर रहना चाहिए आपस में भाईचारा और प्रेम बनाकर रखना चाहिए और देश के लिए अच्छे काम करने चाहिए। उन्होंने बताया की आज वह एनआईटी एक नंबर डी  -ब्लॉक के शिव मंदिर में आयी है और अपनी श्रद्धा के अनुसार यहाँ  सेवा कर रही है. उन्होंने बताया की इस शिव मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओ की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है जिसके चलते लोग दूर दूर से इस शिव मंदिर के दर्शन करने के लिए आते है. वहीँ एनआइटी फरीदाबाद के दो नंबर स्थित प्राचीन शिवालय मंदिर में भी श्रधालुओ तांता सुबह से लगा  रहा और भक्तजनों ने शिवलिंग पर दूध , गंगाजल के अलावा बेलपत्र फल फ्रूट ओर भाँग धतूरा चढ़ाए । शिवालय मंदिर में पूजा अर्चना करने आये श्रद्धालुओ का कहना था कि फरीदाबाद के दो नंबर इलाके स्थित शिवालय मंदिर में यह शिवलिंग स्वयंभू है । इसे यहां स्थापित नही किया गया था बल्कि जब फरीदाबाद बसा यह पहले से ही यहां मौजूद था । जहां शिवालय मंदिर का निर्माण किया गया । भक्तजनों का कहना था कि शिव की सावन के महीन में शिव की आराधना का विशेष महत्व है ओर जो श्रद्धालु सावन के महीने में शिव आराधना करता है उसे मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY