हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने किया सूरजकुंड मेले का उद्घाटन

0
1182

TODAY EXPRESS NEWS : मुख्यमंत्री मनोहर लाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज फरीदाबाद में रिबन काट कर 33 वें सूरजकुंड मेले का विधिवत रूप से उद्घाटन कर दिया । इस मौके पर हरियाणा सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे और उन्होंने उद्घाटन के बाद चौपाल पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमो का लुत्फ उठाया ।  इस बार सूरजकुंड मेला 1 से 17 फरवरी तक चलेगा । उम्मीद की जा रही है पिछली बार की तरह इस बार भी लाखो की संख्या में दर्शक इस मेले का आनंद लेंगे ।  इस बार थीम स्टेट महाराष्ट्र और कंट्री पार्टनर के रूप में थाईलैंड शिरकत कर रहा है। मेले में पहली बार 31 देश भाग ले रहे हैं यह पहली बार है जब इस मेले में 1500 से ज्यादा विदेशी क्राफ्टमैन भाग ले रहे हैं।  इस बार मेला  15 दिन के बजाय  17 दिन का होगा मेले में देश और विदेश के लगभग एक हजार कलाकार अपनी कला के जोहर दिखा रहे है ।  वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने आज लोकसभा में पेश किए गए बजट की भी सराहना करते हुए कहां की आज पेश किया गया बजट आम लोगों के साथ साथ किसानों के लिए भी काफी कुछ लेकर आया है। मेले में महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतीकात्मक रूप में रायगढ़ का किला बनाया गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पानीपत में आफगानों के साथ  हुए युद्ध में शहीद हुए मराठों के स्मारक के लिए 3 करोड रुपए भी दिए और साथ ही स्मारक के बनने में और भी सहयोग करने की बात कही।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY