FARIDABAD : युवा आगाज़ संगठन आज नेहरू कॉलेज रोड के नजदीक मैगपाई मोड़ पर एक छात्रा की डंपर द्वारा कुचल कर हुई निर्मम मृत्यु पर दुःख प्रगट किया और मांग की – कि मैगपाई मोड़ पर एक पैदल यात्रियों व छात्रों के लिए फुटओवर ब्रिज जल्द से जल्द बनाया जाये !!!

0
1693

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD : युवा आगाज़ संगठन आज पं0.जवाहर लाल नेहरू कॉलेज रोड,नजदीक मैगपाई मोड़ पर एक छात्रा की डम्फर ट्रक द्वारा कुचल कर हुई निर्मम मृत्यु पर नम आँखों से शांति प्रार्थना करते हैं।और साथ ही आज ये मांग भी करते हैं कि मैगपाई मोड़ पर एक पैदल यात्रियों व छात्रों के लिए फुटओवर ब्रिज जल्द से जल्द बनाया जाये नही तो छात्र इसके लिए पुरजोर संघर्ष करेंगे और मांग मनवा कर रहेंगे।

( REPORT BY YUWA AGAZ ) 

LEAVE A REPLY