कोरोना वायरस ने ली 64 वर्षीय बुज़ुर्ग की जान

0
1391

Today Express News / Report / Ajay Verma / कोरोना वायरस से मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल में एक 64 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हो गयी है। कोरोना वायरस से मौत का यह तीसरा मामला है इससे पहले एक मौत कर्नाटक और एक मौत दिल्ली में हो चुकी है।  आपको बता दें की तीनो मृत लोग मरीज बुजुर्ग थे। इस बिमारी को लेकर जहाँ दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है वहीँ भारत देश में भी यह बिमारी लोगो में धीरे धीरे खौफ फैलाने लगी है और हो भी क्यों ना।  जिस तरीके से मौते होना शुरू हो गयी है ऐसे में लोग क्यों ना खौफ खाये।  देशभर में स्वास्थ्य विभाग लगातार नज़र बनाये हुए है लेकिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।  अब देखना होगा की कोरोना वायरस का कहर कब तक जारी रहेगा।  लोगो से फिर वही अपील की सावधानी बरते और ध्यान रखे।

LEAVE A REPLY