Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद, 26 जुलाई। इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचत पदाधिकारियों का सैक्टर-12 स्थित जिला आबकारी एवं कराधान कार्यालय में जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी व उनकी टीम के पदाधिकारियों ने इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान विपिन शर्मा, उपप्रधान विजय शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकुल केडिया, सचिव शशिकांत, कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र चावला, जगदीश अरोड़ा, विजय कुमार को पगड़ी पहनाकर व बुक्के भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर समारोह का संचालन महासचिव संजय कुमार डिन्डे,व कोषाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने किया जबकि विशेष रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन हुकुम सिंह भाटी मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी ने बताया कि खुशी की बात यह है कि इनकम टैक्स बार एसोसिएशन में बने पांच सदस्यों में से जिला टैक्स बार से उपप्रधान विजय शर्मा, सचिव शशिकांत, कार्यकारिणी सदस्य जगदीश अरोड़ा, विजय कुमार, संजय लखानी बने है। इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान विपिन शर्मा ने कहा कि उनका व उनकी टीम का प्रयास रहेगा कि वह एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं की समस्या का हर स्तर पर निराकरण किया जाएगा ताकि वह प्रशासनिक व अन्य स्तर पर हो। स्वागत समारोह में अन्य के अलावा अधिवक्ता डी.आर.चौधरी, बीएस शेखावत, सतेन्द्र यादव, अमर सिंह, एस.के. भारद्वाज, गोपाल शर्मा, राजन अग्रवाल, आर.पी. गोयल, संदीप नागर, राजेश गुप्ता, सलीम खान, दीपक गेरा, राजेन्द्र शर्मा सहित जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2025 ThemeSphere. Designed by CSG.
