अपहरण व ह्त्या के प्रयास मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
622

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद सेक्टर 31 थाना की पुलिस टीम द्वारा अपहरण व ह्त्या के प्रयास मामले में मुख्य आरोपी सहित कुल तीन लोगो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।  बता दें की पीड़ित पुष्पेंद्र चौरसिया ने सेक्टर 31 थाना में शिकायत दी थी की बीती 4 – 5 अगस्त की रात को वह उसके दोस्त नीरज व अन्य के साथी स्वीगी इंस्टा मार्ट प्लॉट नंबर 37 डीएलएफ पर ऑर्डर के लिए बैठे हुए थे तभी वहां एक गाडी आकर रुकी जिसमे से चार लड़के उतरे और उनके साथ मार पीट शुरू कर दी।  इस दौरान दो और लड़के स्कूटी पर आये और जिन्होंने आते ही नीरज पर किसी पैनी चीज से  हमला कर दिया और नीरज  का अपहरण कर उसे ले गए।

फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया की इस मामले में सेक्टर 31 थाना की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रियांशु , मोहित व पुनीत को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि प्रियांशु व नीरज दोनों एक साथ SWIGGY INSTA MART PLOT NO.37 G DLF ही काम करते है और इनकी किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपी प्रियांशु 4/5 अगस्त की रात को अपने साथियों के साथ SWIGGY INSTA MART पर आये और मारपीट की। जिसके बाद आरोपिगण नीरज को गाडी में उठा कर ले गये और उसके साथ मारपीट की और फिर उसे रास्ते में फेक कर चले गये।  आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

5 AUG 2025 NEWS VIDEO –

LEAVE A REPLY