फरीदाबाद – डीएवी सेंटेनरी कॉलेज के फिजिकल साइंस विभाग ने बी.एससी. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास, संवाद कौशल और वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम का मूल्यांकन रचना कसाना, जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष ने किया। छात्रों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और स्पेस टूरिज़्म जैसे समसामयिक विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। परिणामों में सोनिया राघव ने प्रथम, मेहक ने द्वितीय, जबकि प्रियंका और जगप्रीत ने क्रमशः तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन कॉन्वीनर नवीन कुमार और दीक्षा गर्ग ने विभागाध्यक्ष डॉ. राज कुमारी के मार्गदर्शन और प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार के प्रेरणादायी दृष्टिकोण के तहत किया। अंत में डॉ. नरेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी, उनका मार्गदर्शन किया और विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।