नारी के बिना कोई भी परिवार, समाज, समारोह अधूरा है – प्रवीण जोशी

0
110

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद। नारी के बिना कोई भी परिवार, समाज, समारोह अधूरा है। बेटियों के बिना कोई भी समारोह नहीं हो सकता है, कोई भी परिवार पूरा नहीं हो सकता है। यह बात राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रवीण जोशी ने सेक्टर 12 स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित महिला शक्ति वंदन समारोह को संबोधित कर रही थीं। इसका आयोजन सिटी प्रेस क्लब वुमन कॉप्र्स और स्त्री शक्ति पहल समिति ने मिलकर किया।

इस अवसर पर प्रवीण जोशी ने कहा कि जिसके घर में बेटी होती है, उस पर भगवान प्रसन्न होता है। बेटियों को सम्मान दो। यह देवी हैं। जोशी ने कहा कि सिटी प्रेस क्लब वुमन कॉप्र्स ने यह कार्यक्रम कर बहुत ही नेक कार्य किया है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढक़र काम कर रही है। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री ने ड्रोन दीदी योजना से हजारों महिलाओं को लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में अनेकों योजनाएं चला रहे हैं।

इस अवसर पर हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी की उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने भी कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को सम्मान पत्र देकर उनकी हौंसला अफजाई की।

इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब वुमन कॉप्र्स की अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार यशवी गोयल, स्त्री शक्ति पहल समिति की सचिव पूनम सिनसिनवार, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव बिजेंद्र सौरोंत, बेटी कंचन लखानी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और उनके भविष्य में ओलम्पिक के लिए शुभकामनाएं दी गईं। इस साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले मधु गुप्ता, पुनीता दुग्गल, डॉ मीनाक्षी, ममता भड़ाना, सुनीता यादव, कृतिका शास्त्री, इंदु गोयल, रमा सरना, सपना डागर, रीना मलिक, प्रतिमा गर्ग, मोना शर्मा, नम्रता माली बाली, निशा खान, राशी शर्मा, मनीषा चौधरी, रीना बनर्जी, रानी चहल, आरजे भावना, विमल खंडेलवाल, जसवंत पंवार, ऊषा भाटिया, प्रवेश मलिक आदि को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY