BREAKING NEWS: इंडिया न्यूज हरियाणा के संपादक रोहित सावल बने हिमाचल के सीएम के मीडिया सलाहकार

0
1489

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )  

रोहित सावल के सफर पर एक नजर ——-

रोहित कुमार सावल का जन्म मंडी ज़िले के मौवीसेरी गांव में हुआ. शुरुआती शिक्षा मौवीसेरी गांव के ही सरकारी स्कूस से प्राप्त की. 8वीं तक सरकारी स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए मंडी को चुना. रोहित सावल ने वल्लभ महाविद्यालय मंडी से कॉमर्स में स्नातक उत्तीर्ण की. कामयाबी मिलने पर हौसला बढ़ता जाता है. ऐसा ही रोहित सावल के साथ भी हो रहा था. वाणिज्य विषय में स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद प्रबंधन (MBA) की पढ़ाई के लिए रोहित सावल ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में विख्यात हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में दाखिला लिया. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से MBA करने के बाद उन्होंने पत्रकारिता (बीजेएमसी) की पढ़ाई पूरी की. रोहित सावल ने देश के तत्कालीन सबसे बड़े रीजनल टीवी नेटवर्क ईटीवी से पत्रकारिता करियर की शुरूआत की. ईटीवी के मुख्यालय हैदराबाद में लगभग 3 साल तक काम किया.

ईटीवी हैदराबाद के मुख्यालय में रोहित सावल ने ईटीवी बिहार से बतौर एंकर नई पारी की शुरूआत की. 3 साल तक सफलतापूर्वक गुजारने के बाद रोहित सावल ने देश की राजधानी दिल्ली का रूख किया. 2007 में दिल्ली में नये चैनलों की श्रृंखला शुरू हो रही थी. रोहित सावल ने नये शुरू हुए न्यूज चैनल एमएचवन न्यूज़ में नयी पारी की शुरुआत की  , और कड़ी मेहनत के बल पर चैनल को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उन दिनों इस चैनल पर उनके द्वारा शुरू किया गया दैनिक कार्यक्रम ‘हिम का ताज’ हिमाचल में बेहद पसंद किया गया था. उस कार्यक्रम ने उक्त चैनल को हिमाचल में एक तरह से स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी. वर्तमान में रोहित सावल ITV नेटवर्क के इंडिया न्यूज़ से जुड़े हैं. उनके पास 4 प्रदेशों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा और राजस्थान के चैनल में संपादक का दायित्व है. रोहित सावल को क्षेत्रीय मीडिया  का लंबा अनुभव है. इंडिया न्यूज़ के हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और बिहार चैनल को सफलतापूर्वक लॉंच कराने में उनकी महत्ती भूमिका रही है. करीब 14 साल के पत्रकारिता के करियर में उन्होंने रिपोर्टिंग और एंकरिंग सहित कई विधाओं में नए आयाम छुए हैं. लोकसभा और कई राज्यों के कई विधानसभा चुनाव कवर करने का अनुभव राजनीतिक रूप से उनकी समझ को सुदृढ़ बनाता है. साल 2000 में मंडी महाविद्यालय के दिनों में रोहित सावल ने मंडी महाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव लड़ा और महासचिव पद पर जीत दर्ज की थी.
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY