Today Express News / Ajay Verma / इनामी बदमाश जग्गा के खिलाफ राजस्थान में 23 मुकदमें, उत्तर प्रदेश में 27 मुकदमें एवं फरीदाबाद में भी 6 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश जगा के खिलाफ यूपी पुलिस ने ₹15000/का इनाम व राजस्थान पुलिस ने ₹ 5000/का इनाम घोषित किया हुआ है क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री के के राव के दिशा निर्देश पर डीसीपी क्राइम श्री मकसूद अहमद के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के चलते 2 राज्यों के इनामी बदमाश को हथियार सहित दबोचने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी जगराम उर्फ जग्गा पुत्र रमेश निवासी गांव खामी थाना हाईवे जिला मथुरा उत्तर प्रदेश। प्रभारी अपराध शाखा ऊंचा गांव ने बताया कि अपराध शाखा ऊंचा गांव द्वारा गशत व काइम पड़ताल तिगाव गाव मे मौजूद थे की सूत्रों के हवाले से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जगराम @ जगगा पुत्र रमेश निवासी गाँव खामी थाना हाइवे ज़िला मथुरा Up का रहने वाला है। और जोकि राजस्थान व Up राज्य से ईनामी बदमाश हैं जिसके ऊपर राजस्थान राज्य में 5000/- व Up में 15000/- का ईनाम घोषित है। जिसके पास अवैध हथियार है और किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बललवगढ से तिगाव जाएगा। जिस पर अपराध ऊंचा गांव इंचार्ज ने एक टीम का गठन किया जिसमे इंचार्ज Si जगमेनदर सिंह Asi Pawan, HC yunish, HC Kayam, Ehc हरिचनद, CT Amir Singh, CT khalid द्वारा नाका बंदी शुरु की गई दौराने नाका बंदी एक व्यक्ति जगराम @ जग्गा उपरोक्त को काबु किया गया। आरोपी को काबू कर उसके खिलाफ थाना तिगांव में मुक़दमा नंबर 90 दिनांक 03/06/20 धारा 25/54/59 A .Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर पाया गया की दो राज्य से राजस्थान व Up का इनामी बदमाश मोस्ट वानटिड अपराधी पाया गया आरोपी के खिलाफ हत्या लूट डकैती व चोरी जैसे संगीन अपराधो के राजस्थान राज्य में 23 मुकदमें, उत्तर प्रदेश राज्य में 27 मुकदमे एवं फरीदाबाद जिले में 6 मुकदमें दर्ज पाए गए है। आरोपी पर उत्तर प्रदेश में 15000/-का ईनाम घोषित है इसी प्रकार राजस्थान राज्य मे भी आरोपी पर 5000/-का ईनाम घोषित है तथा इसके खिलाफ हत्या लूट डकैती एवं अन्य के कई मुकदमे दर्ज है। जो आरोपी अब तक राजस्थान राज्य व Up राज्य मे गिरफतार नहीं हुआ है इससे पूर्व मे आरोपी जगराम @ जग्गा को जिला फरीदाबाद में चोरी व A. Act के तहत कुल 6 मुकदमो में भी गिरफतार किया जा चुका है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि जिला फरीदाबाद में कई चोरी की वारदात बारे इंसाफ किया है जिस पर नियम अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से एक देशी कटटा व पांच जिन्दा रोंद व एक मोटर साईकिल बरामद हुई हैं,,,,, जिसको आज दिनांक 04/06/20 को पेश अदालत करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।,,,,, रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी। आरोपी जग्गा की गिरफ्तारी के संबंध में राजस्थान पुलिस एवं उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना दी जा चुकी है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2025 ThemeSphere. Designed by CSG.
